वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर । बिदुपुर थाने के गोविंदपुर गांव में अपने घर के कमरे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए हैं। इसे लेकर स्वजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वही बिदुपुर के अपर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार यादव, जयप्रकाश एवं सहायक अवर निरीक्षक सोनू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बाद में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी पहुंचे और खुद मामले की जांच की।
इधर स्वजनों एवं गांव के लोगों की मांग पर मौके पर डॉग स्क्वायर की टीम बुलाई गई और मामले की जांच कराई गई ।मिली जानकारी के अनुसार मृतक 22 वर्षीय आशुतोष कुमार प्रत्येक दिन की भांति अपने माता-पिता के साथ टीवी देख कर अपने कमरे में सो गया। सुबह में पलंग पर ही मृत पाया गया। उसके पिता ने जैसे ही बेटे को मृत हालत में देखा चीखने चिल्लाने लगे और घर में कोहराम मच गया जिसके बाद गांव में यह बात पूरी तरह फैल गई और लोगों की भीड़ युवक को देखने के लिए पहुंचने लगी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को पलंग के नीचे से दो जहरीले कीटनाशक का डब्बा एवं एक सब्जी काटने का फसुल पाया। इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने घंटों विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच करते हुए गांव के विभिन्न लोगों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की। हालांकि घंटे बाद भी पुलिस किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। इस संबंध में राघव दयाल ने कहा कि डॉग स्क्वायर की टीम बुलाई गई है विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी युवक के माता-पिता बेहोशी की स्थिति में है उनका बयान आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.