वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा। रिपोर्ट: जितेन्द्र चौधरी। जंदाहा प्रखंड के रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत अंतर्गत सागर चौक स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड पूर्वी के द्वारा शनिवार को 389 पशुपालकों के बीच बोनस का वितरण किया गया. इस दौरान सदस्यों को नगद, बाल्टी, केन, ग्लास सहित दो लाख रुपए बोनस के तौर पर वितरण किया गया साथ ही अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप लीडर अवधेश चौधरी ने कहा कि दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति किसानों के बल पर ही यह सहकारी संस्था बिहार की मुख्य संस्था के रूप में लगातार आगे बढ़ रही है। किसानों की उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त हो सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पशुपालन को व्यवसाय का रूप देना बहुत जरूरी है। पशुपालन और कृषि का गहरा संबंध है और दोनों एक दूसरे के पूरक भी है।

इस अवसर पर अध्यक्ष हरिशंकर चौधरी, सचिव लालन चौधरी, विनोद चौधरी, चंदन चौधरी ,मुकेश चौधरी ,जितेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवं पशुपालक उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleशहीद जय किशोर को सेना मेडल वीरता से किया जाएगा सम्मानित
Next articleवैशाली प्रखंड कार्यालय में बीडीसी की बैठक हुई आयोजित