वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर में जमीनी मामले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है |जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है |दाउदनगर निवासी जमील अख्तर के एक बेटे युसुफ जमील ने अपने भाई जुल्फिकार अली हैदर पर आरोप लगाया है कि पिता जमील अख्तर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है | जिसका फायदा उठाते हुए खाता संख्या 332 ,खेसरा नंबर 978 ,का 11 डीसमिल जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री करवा लिया है |इस जमीन पर मोबाईल टावर लगा हुआ है और ब्यवसायिक उपयोग हो रहा है लेकिन रजिस्ट्री में आवासीय एवं खाली जमीन दर्शाया है |इस रजिस्ट्री में राजस्व की चोरी एवं इजलास की तौहीनी बताया गया है | जिस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए रजिस्ट्रार लालगंज को युसुफ जमील ने लिखित आवेदन दिया है |