वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर में जमीनी मामले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है |जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है |दाउदनगर निवासी जमील अख्तर के एक बेटे युसुफ जमील ने अपने भाई जुल्फिकार अली हैदर पर आरोप लगाया है कि पिता जमील अख्तर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है | जिसका फायदा उठाते हुए खाता संख्या 332 ,खेसरा नंबर 978 ,का 11 डीसमिल जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री करवा लिया है |इस जमीन पर मोबाईल टावर लगा हुआ है और ब्यवसायिक उपयोग हो रहा है लेकिन रजिस्ट्री में आवासीय एवं खाली जमीन दर्शाया है |इस रजिस्ट्री में राजस्व की चोरी एवं इजलास की तौहीनी बताया गया है | जिस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए रजिस्ट्रार लालगंज को युसुफ जमील ने लिखित आवेदन दिया है |

Google search engine
Previous articleतेघड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर 11 वे चरण के चुनाव में नामांकन को लेकर पांचवे दिन जिलापार्षद समर्थकों की उमड़ी भीड़
Next articleहाजीपुर महनार मार्ग पर नौ वर्षीय छात्रा की मौत