वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार को 398 में से 396 मतदाताओं ने मतदान किया। दिन भर प्रखंड कार्यालय के इर्द गिर्द गहमा गहमी बनी रही। वही प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी।
सुबह सात बजे से मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी और मतगणना शुरू हो गया। बारह बजते बजते लगभग 43 प्रतिशत मत गिर चुके थे। दोनों पक्ष के समर्थक अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क के किनारे दूसरी ओर जमे रहे।
प्रशिक्षु एएसपी शुभांक मिश्रा मतदान केंद्र पर पहुच कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का जायजा लिया।
उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी के अलावे दंडाधिकारी सह महनार सीओ रमेश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, एसआई राकेश कुमार, अभिषेक कुमार वर्मा आदि से भी पूछताछ किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मतदाताओं को दोनों पक्ष की ओर से अपने पक्ष में मत देने के लिए मोटी रकम दिए जाने की चर्चा भी काफी गरम थी।