एकमा/सारण। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से चकमीरा गांव में छापेमारी कर झाड़ी से 25 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने मौके से धंधेबाज चकमीरा गांव निवासी अर्जुन चौधरी को गिरफ्तार भी कर लिया।
बताया जाता है कि डोरीगंज बाजार निवासी लालबाबू चौधरी का पुत्र अर्जुन चौधरी फिलहाल अपनी ससुराल चकमीरा गांव में ही रहता है। पुलिस ने अर्जुन चौधरी को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।