वाणीश्री न्यूज़, गोरौल।रिपोर्ट: कौशल किशोर सिंह। वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोन्धों दुल्लह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धों कहरटोली के प्रांगण में एक शिविर का आयोजन किया गया. जिस शिविर में संबंधित विभागों के आला अधिकारी एवं कर्मचारी सहित पंचायत के तमाम निर्वाचित प्रतिनिधि मौजूद थे.

शिविर में अधिकारियों के निर्देशन में कर्मियों ने लगभग ग्यारह विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए जिनमें पंचायती राज के बारह, प्रखंड कार्यालय के चार, पीएचइडी के एक, बाल विकास के एक, विद्युत के पाच, आपूर्ति के तीन, लोहिया स्वच्छता के चार, मनरेगा के तीन, अंचल कार्यालय के अठारह, तथा पशू चिकित्सा के एक आवेदन शामिल है. अधिकारियों ने मामलों के अविलंब निपटाने का आश्वासन दिया है. साथ ही वही स्वास्थ्य विभाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सारंगधर मिश्रा, एएनएम मंजू कुमारी, मुकेश कुमार ने लगभग 54 मरीजों को वजन, बीपी जाँच कर उचित मार्गदर्शन देते हुए निःशुल्क दवा वितरण किया.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटील, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी अमरजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, थानाध्यक्ष गोरौल, से संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव राजेश कुमार रौशन, जनसेवक दिलिप कुमार शर्मा, प्रधान सहायक गुड्डू कुमार, शिक्षा विभाग से धर्मेंद्र कुमार, आदि उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleग्राहक बनकर आए अपराधी ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली
Next articleअन्नप्राशन दिवस के अवसर पर बिदुपुर में कराया गया अन्नप्राशन