मृत्युंजय कुमारभ
गवानपुर (बेगूसराय) शहिद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के सम्मान में उन्हें श्रधांजलि देते हुए आदर्श युवा क्लब अतरुआ व सूर्यकला रामजी फाउंडेशन चंदौर द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। सूर्यकला रामजी फाउंडेशन चंदौर ने अपने प्रधान कार्यालय चंदौर से मेहदौली होते हुए प्रखंड दुर्गा मंदिर भगवानपुर तक संस्था के सचिव शैलेन्द्र कुमार शोनु के नेतृत्व में एवं आदर्श युवा क्लव अतरुआ के अध्यक्ष रामकृष्ण साह के नेतृत्व में गणिनाथ बाबा मंदिर से अतरुआ चौक होटे हुए शलेश स्थान समस्तीपुर तक निकली गई। उक्त मौके पर आदर्श युवा क्लब अतरुआ के सचिव रॉबिन कुमार, सरपंच राम नरेश रजक, पंचायत समिति सदस्य यश कुमार डिम्पल, क्लब के सदस्य रतीश चन्द्र मिश्र, अमित, चन्दन, राजा, कौशल, शिव शंकर साह, अमर, गुलजारी, मुरारी प्रसाद, जयप्रकाश, अरुण साह, प्रमोद कुमार, संजय चौधरी सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे।