बिदुपुर।बिदुपुर प्रखण्ड के नावानगर पँचायत के वार्ड 07 में वार्ड सचिव के चुनाव में अनियमितता किये जाने का मामला उजागर हुआ है।इस सम्बन्द्घ मे दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन डीएम ,बीडीओ एवम बीपीआरओ को दिए है।इन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गत 02 फरवरी 2022 को सचिव का चुनाव होना था परन्तु वार्ड सभा का समय सुनिष्चित नही होने के कारण पर्यवेक्षक के द्वारा चुनाव स्थगित कर दिया गया।
उसके बाद वार्ड सदस्य पँचायत सचिव और पर्यवेक्षक से मिलकर कागज पर ही गुप् चुप तरीके से चुनाव कराए लिए।इन ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से पुनः वार्ड सभा की बैठक बुलाकर चुनाव कराने की मांग किया।ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो में टिंकू कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,विनोद कुमार,रणवीर प्रसाद आदि है।