वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद उल अजहा (बक़रीद) को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन बिदुपुर थाना परिसर में किया गया। इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी बिदुपुर रविराज के द्वारा किया गया। इस बैठक का संचालन थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने किया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।
अंचलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि ईद उल अजहा शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न न हो।
इस मौके पर थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि इस पर्व के मौके पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाये रखेगी अगर कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी लगे तो तुरंत इसकी सूचना देंगे त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वही असामाजिक तत्व पर भी पुलिस का ध्यान रहेगा ताकि कोई गड़बड़ी न हो। साथ हीं साथ सभी ईदगाह स्थलों पर पुलिस बल पहले से ही तैनात की जाएगी। बताते चले कि आगामी 10 जुलाई को ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाएगा।