वाणीश्री न्यूज़, जन्दाहा, रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार चौधरी। जन्दाहा प्रखंड के रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के मुखिया जगनारायण साह के आवासीय परिसर में गुरुवार की शाम जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत वासियों ने होली मिलन समारोह मनाया। इस होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उप मुखिया धर्मवीर कुमार, लालबाबू राय, संगीता देवी, ममता देवी, जितेंद्र कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी, विकास कुमार गिरी, लालपरी देवी, प्रीति कुमारी, महा सुंदरी देवी, सुनील बैठा, रीना देवी, सोनी कुमारी, रितेश रंजन, कविता देवी, धीरज कुमार, अरुण कुमार के साथ-साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर रसलपुर पुरुषोत्तम के मुखिया जगनारायण शाह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को शांति एवं सद्भाव से होली मनाने को कहे एवं इस सौहार्द के पर्व को आपसी मतभेद को भूलकर मनाएं।

Google search engine
Previous articleगरीब विधवा महिला से चालबाजी से दबंगों ने जमीन छीना
Next articleवरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर के निधन पर शोक,पत्रकारों ने दी श्रद्धांजली