वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। भारत के संविधान रचयिता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती समरोह बिदुपुर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश की अध्यक्षता में बहुत ही हर्शोल्लास के साथ प्रखण्ड कार्यालय कर्पूरी सभागार शीतलपुर कमालपुर में मनायी गयी।
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के तैलचित्र पर उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जदयू प्रखण्ड कार्यालय के साथ साथ जदयू कार्यकर्त्ताओं ने बिदुपुर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोलों में भी बाबा साहेब की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाया।
जयंती समारोह में मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश, अनिल कुमार चौरसिया, गजेन्द्र भगत चौरसिया, सैयद अबु जैद उर्फ जैद सुगम, धर्मेन्द्र चौरसिया, बिनोद कुमार यादव, शत्रुध्न प्रसाद गोंड, महेश प्रसाद सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह, राजेश कुमार राम आदि जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।