वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा। रिपोर्ट: जितेन्द्र चौधरी।  अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत जंदाहा प्रखंड के चांद सराय पंचायत में पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी गई एवं उसका मौके पर निपटारा भी किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विपिन बिहारी राय उर्फ कन्हैया राय ने की. कार्यक्रम में अंचल अधिकारी निशांत कुमार, राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलाउद्दीन, पंचायत सचिव रामनरेश, मनरेगा पीओ उमेश कुमार, पीआरएस ओम प्रकाश, आवास सहायक शशि भूषण, एलएस पूनम नायक, राजस्व कर्मचारी शमशेर सिंह, कोऑर्डिनेटर हरिंदर राम, स्वास्थ्य विभाग से डॉ उमेश कुमार, एएनएम मीरा कुमारी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुनी. शिविर में शिक्षा से जुड़े एक, बिजली विभाग में एक मनरेगा में दो, राजस्व में एक सहित कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें दो मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. शेष मामलों को शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों के पास सुरक्षित रखा गया.

शिविर में अपर अनुमंडल पदाधिकारी वंदना कुमारी भी पहुंची जहां उन्होंने जायजा लिया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 8 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया तथा 8 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की गई. जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया.

कार्यक्रम में मनीष कुमार, समीर कुमार, उप सरपंच पप्पू ठाकुर, सज्जन कुमार चौधरी, रामनाथ राय, अमरनाथ राय, अमृता कुमारी, हरिंदर राय, शोभा कुमारी, मोहम्मद आसीन, निर्मला देवी, राकेश, अखिलेश चोधरी, रामचंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Google search engine
Previous articleअपराधियों द्वारा गोली मारकर किए गए जख्मी मामले में जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज
Next articleनावानगर पंचायत में लगाया गया अपना पंचायत अपना प्रशासन अंतर्गत जनशिकायत शिविर