बिदुपुर।आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के द्वारा DFID के सहयोग से कोविड-19 से बचाव हेतु स्वछता सामग्री के रूप मे हैंड सेनीटाइजर 5लीटर जार , हेंड वॉश ,शोचालय सफाई ब्रस, हारपीक इत्यादि दर्जनों सामान बिदुपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया इस अवसर पर आगा खान संस्था के कंसल्टेंट इकबाल शेख ने बताया कि COVID19 से बचाव हेतु जन जागरूकता को लेकर आगा खान 2020 से काम कर रही है और अभी वर्तमान समय मे बिदुपुर प्रखंड को 100% वेक्सिनेशन के पूरा करने हेतु समुदाय को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
स्वछता सामग्री देने का उदेश्य है कि प्रखंड के कर्मी भी जो इस कोविड काल मे काम कर रहे हैं वो सुरक्षित रहे। साथ ही साथ प्रखंड कार्यालय मे स्वछता सामग्री का उपयोग का निरंतर अभ्यास बना रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्वछता सामग्री देने के लिए आगा खान तथा DFID संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वछता सामग्री की महत्वता पहले भी था लेकिन आज हर लोगो का जीवन का हिस्सा बन गया है।
आज देखेंगे तो हर लोग सेनीटाईजर के नाम से परिचित हो गया है और यह जरूरी भी है। इसका प्रयोग अपने दैनिक जीवन के हर क्रियाकलाप जिससे खुद को अस्वछता का खतरा महसूस होता हो वहां इसका प्रयोग करे। “बदलकर व्यवहार करे कोरोना पर वार” स्लोगन को भी दुहराया गया। उन्होंने कहा कि यह स्वछता सामग्री से सभी प्रखंड कर्मीयो को उपयोग मे लाने तथा नियमित अभ्यास मे लाने हेतु हमलोग पूरी तरह से सजग रहेंगे। मौके आलोक कुमार, मकरध्वज कुमार, दिलीप कुमार मौजूद थे।