सहदेई बुजुर्ग – लोक आस्था एवं सूर्योपासना का महान पर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को उदयीमान सूरज को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया।इस दौरान सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न नहरों,नदियों,तालाबों आदि सहित घर पर बने कृत्रिम तालाब में व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।व्रती महिलाओं ने बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को एवं गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।छठ व्रत को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नयागंज,सुलतानपुर,मुरौवतपुर गंगा नदी के किनारे बने घाटों,घाघरा नहर के किनारे बने घाटों,चकजमाल,मंगल हाट तालाब सहित विभिन्न तालाबों एवं घरों पर बनाए गए कृत्रिम तालाबों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया।छठ व्रत को लेकर विभिन्न घाटों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था।लोगों द्वारा अपने स्तर से ही रौशनी आदि की व्यवस्था भी की गई थी।छठ के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न घाटों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी।देसरी थाना एवं सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करती रही।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के वीडियो डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी,सीओ रमेश कुमार,सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष संगीता कुमारी,देसरी थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार आदि सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे।

Google search engine
Previous articleझारखंड सरकार के तर्ज पर वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त करे सरकार :आलोक आजाद
Next articleनीलगाय ने ली एक छह वर्षीय किशोर की जान।