वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज गुरुवार कि सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही वैशाली प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला वृद्ध भी विधिवत खत्म किया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान सूर्य से सुख समृद्धि की प्रार्थना की। प्रखंड क्षेत्र के हुसेनपुर पोखर, सिमरा घाट, चक अलाहाबाद घाट, रामदेव जी घाट, वैशाली घाट, दाउदनगर पोखर घाट सहित अन्य कई जगहों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। प्रातः 7:00 बजे तक पूजा संपन्न होने के बाद विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन जुट गए थे।
वही इन घाटों के अलावे कृत्रिम तालाब में भी छठ पूजा मनाया गया जबकि कई लोग अपने घर पर ही सीमित रूप से कृत्रिम तालाब का निर्माण कर पूजा की सूर्या को आर्ग देने के बाद श्रद्धालु भक्ति भाव में विभोर होकर जमकर झूमे।