नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के मुखिया उम्मीदवार कुमारी रुमझुम द्वारा प्रत्येक गांव में सघन रूप से जनसंपर्क अभियान डोर टू डोर जारी है ।इस अभियान में पंचायत के बदनपुर मिल्की में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में गांव के सभी लोगों ने मुखिया उम्मीदवार कुमारी रुमझुम को ईवीएम के क्रम संख्या दो के ढोलक छाप पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से जीत दिलाने का समर्थन किया गया।जनसंपर्क के दौरान घर घर से आयी आवाज “सबको इज्जत सबको सम्मान,अमीर-गरीब एक समान।नही रुकेगा किसी का काम,यही है कुमारी रुमझुम का एलान।”इस अवसर पर अभिनंदन सहनी ने कहा कि “काहे के परल वानी भइया सबन ई सब अफवाह के चक्कर में, सही में कोई नईखे ढोलक छाप के टक्कर में।” जनसंपर्क अभियान में अमोद सहनी,अधिवक्ता उमाशंकर सहनी ,दिलीप चौधरी, राकेश गुप्ता,कौशल सहनी,राहुल सहनी, लक्ष्मण सहनी, इंद्रजीत सहनी,पिंटू सहनी, दरोगा पासवान, विमल सहनी, राजा सहनी, उदन सहनी,राजकिशोर सहनी, राकेश सहनी,पारस सहनी, रविन्द्र सहनी,रंजन सिन्हा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Google search engine
Previous articleतरैया प्रखण्ड में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने एम एल सी प्रत्याशी सुधांशू रंजन का किया भव्य स्वागत
Next articleआजाद समाज पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर भरी हुंकार