ठनका ठनकने की आवाज से घर में खेल रहे बच्चे की हुई मौत

Child playing in house dies due to trembling

बिदुपुर प्रखंड के मजलिशपुर पंचायत गोखुला गांव में मंगलवार अपराह्न बारिश के दौरान ठनका ठनकने की आवाज से घर में खेल रहे 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की अचानक हुई मौत से घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार गोखुला गांव के रामनिवास सिंह उर्फ़ मुल्तानी सिंह के 3 साल के पुत्र रोशन अपने घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।

बारिश के बीच तीव्र बिजली चमकी और तेज आवाज हुई और रोशन मूर्छित होकर गिर पड़ा। अन्य बच्चों ने शोर मचाकर घरवालों को जानकारी दी। घरवाले ने रौशन को अस्पताल लेकर गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने संभावना व्यक्त की है कि बिजली चमकने और तेज आवाज के कारण हार्ट अटैक से बच्चे की मौत हुई है।

Google search engine
Previous articleपंच-सरपंच की बैठक में कई प्रस्ताव पारित,मृत पंच के लिए शोक सभा
Next articleकोविड-19 के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से पंचायत में चलाया गया जागरूकता अभियान