बल्दीराय क्षेत्र के दाता करीम शाह मेला प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मनो जीत राव व मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीवान सिंह यादव व उ.प्र.अपराध निरोधक समिति तहसील प्रवक्ता डॉ समीम खान, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव रहे वही मुख्य अतिथि शिव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि ग्रामीणाअंचल क्षेत्र के बच्चों के द्वारा खेल के माध्यम से अपने छिपी हुई ऊर्जा को प्रदर्शित करते हैं जिससे मन-मस्तिष्क व शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार आता है जो एक अच्छी पहल है। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीवान सिंह यादव के द्वारा कबूतर उड़ाकर खेल का शुभारंभ किया और शांति का प्रतीक का द्योतक बताया । संबोधन में कहा गया कि बल्दीराय के बच्चों के द्वारा जो खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई गई वाह बहुत ही प्रशंसनीय है ।आयोजक पूरी टीम के द्वारा व्यवस्थित आयोजन को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग दौड़ में 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर में पिंकी प्राथमिक विद्यालय इसौली की छात्रा रही अव्वल बालक वर्ग 50 मीटर मोहम्मद अरमान व 400 मीटर में दीपक मालपुर सैनी ने मारी बाजी।जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग में गीता यादव 100 ,200 ,400 मीटर प्रथम रही।द्वितीय स्थान पर 100मीटर राधा मौर्या, तृतीय स्थान पर निशा बानो रही। बालक वर्ग में रवि सोनकर 100 मीटर यूपीएस इसौली,अरविंद यादव 200 मीटर , कबड्डी प्राथमिक स्तर पर प्रथम बालक वर्ग में पारा गनापुर द्वितीय स्थान पर इसौली न्याय पंचायत के बच्चे रहे। बालिका वर्ग में पारा गनापुर प्रथम स्थान पर बच्चे रहे। डेहरियावा यूपीएस के बच्चों ने योगा व बालिकाओं के द्वारा मार्क्स पीटी मे प्रथम स्थान व प्राथमिक विद्यालय इसौली नन्हा तबला वादक हर्ष गोविन्द मौर्य ने स्वागत गीत गाकर अतिथिगणों का मनमोह लिया इस मौके पर इसौली संकुल प्रभारी रामधर यादव ,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह, राज बक्श मौर्य, हरिश्याम मौर्य,विवेकानंद ओझा, शिव नारायण वर्मा, व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ,संजय यादव ,राकेश कुमार यादव ,संदीप पांडेय, निर्भय सिंह ,अतरसेन यादव ,रामकरन साहू, वैभव सिंह, बद्रीश श्रीवास्तव, वालीबाल रेफरी राम जीत, पारा प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी ,नरसड़ा प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार अग्रहरी , बीही प्रधान प्रतिनिधि विजय पासी ,भवानी शिवपुर ग्राम प्रधान सत्रोहन वर्मा सहित अनेको गणमान्य लोग रहे उपस्थित।

Google search engine
Previous articleजिला परिषद क्षेत्र संख्या 26 से बीजेपी युवा नेता सौरभ कुमार की पत्नी गुंजा कुमारी की हुई जीत
Next articleलिपि सिंह ने थानेदार से लेकर चौकीदार को खिलवायी कसम: हमारे इलाके में शराब का कारोबार नहीं होता