वाणीश्री न्यूज़, भगवानपुर। भगवानपुर प्रखंड के माधोपुर राम पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सहोरी के प्रांगण में आनंदोत्सव सह मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन लालगंज विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक आदरणीय संजय कुमार सिंह,स्थानीय मुखिया आदरणीय चंद्रकला देवी,जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने किया।
विद्यालय परिवार ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत बुके और चादर देकर किया।सभी आगंतुक अतिथियों ने बच्चों द्वारा तैयार मॉडल प्रदर्शनी के एक-एक प्रदर्शनी को काफी गंभीरता से देखा।प्रदर्शनी में उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर राम और मध्य विद्यालय सहोरी के बच्चों ने पर्यावरण के असंतुलन ,कचरा-प्रबंधन,यातायात नियमों के पालन,ग्लोबल वार्मिग का दुष्प्रभाव, स्मार्ट सिटी,कृषि से संबंधित, दलहन और पेड़ पत्तियों के प्रकार, कोरोना महामारी और टीकाकरण अनिवार्य आदि गंभीर विषयों पर अपना अपना प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुतिकरण किया।
विद्यालय के रौनक कुमार, रामाशंकर तिवारी ने स्मार्ट सिटी, संजना कुमारी ने ओजोन परत,ज्योति कुमारी ने ग्रीन हाऊस,रौशनी कुमारी ने ग्लोबल वार्मिंग, मानसी कुमारी ने अम्ल वर्षा,सोनम कुमारी ने किडनी का मॉडल,आयुषी कुमारी ने जल चक्र,संध्या कुमारी ने कोरोना टीकाकरण अनिवार्य, राखी कुमारी ने पवन ऊर्जा,अराध्या कुमारी ने होम मेड A.T.M.,प्रिंस कुमार ने दिन और रात,सत्यम कुमार ने यातायात प्रबंधन और ट्रैफिक नियमों का पालन,रौशन कुमार, शिवम कुमार ने कचड़ा प्रबंधन,रौनक कुमार, रामकिशोर तिवारी ने स्मार्ट सिटी,शिवम कुमार ने जलप्रदूषण, आशीष कुमार ने वायु प्रदूषण,ब्यूटी कुमारी ने ध्वनि प्रदूषण,वैदेही कुमारी ने ऑक्सीजन चक्र,वैष्णवी कुमारी ने ड्रिप तंत्र,साहिल कुमार ने प्रकाश संश्लेषण, आदित्य कुमार ने दलहन के प्रकार, कबाड़ से जुगाड़ का मॉडल बनाकर प्रस्तुतिकरण किया।वर्ग 2और 3के छोटे छोटे बच्चे पियूष कुमार और अनुष्का कुमारी भोजन का और भोजन के अवयवों वसा का अंश कुमार, सलोनी कुमारी,प्रोटीन का लाडली कुमारी, कनक राज,कार्बोहाइड्रेट का दिव्यांश कुमार, साक्षी कुमारी, विटामिन का काजल कुमारी, कुणाल कुमार, खनिज लवण का मो.कैफ,जूसी कुमारी, जल का अर्चना कुमारी, शिवम कुमार ने सजिव मॉडल बनकर प्रस्तुतीकरण कर सबको अचरज में डाल दिया।
माननीय विधायक संजय कुमार सिंह ने बच्चों के द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे निजी विद्यालयों के प्रदर्शनी को देखने का मौका मिला है लेकिन इस सरकारी विद्यालय के छात्रों ने जितना बढिया मॉडल बनाया है और प्रस्तुतीकरण किया है वो निजी विद्यालयों से कहीं बेहतर लगा।सरकारी विद्यालयों में ऐसे आयोजन देखने को नहीं हीं मिलता है।इसकारण मैं इस विद्यालय के सभी शिक्षकों विशेषकर प्रधानाध्यापक आलोक रंजन को विशेष साधूवाद देता हुँ जिनके नेतृत्व में विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।काफी सुखद अनुभव हो रहा है विद्यालय की गतिविधियों को देखकर।सरकार जो राशि शिक्षा पर खर्च कर रही है वो सफलीभूत दिख रहा है।निश्चित रूप से यह विद्यालय कई निजी विद्यालयों से बेहतर है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने भी बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी की तारीफ की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के बच्चे ऐसा कर रहे हैं तो काफी उत्साहित करने वाला है।यहाँ का विद्यालय प्रबंधन सराहनीय है।शिक्षकों का सम्मिलित प्रयास दिखाई दे रहा है।बच्चे मॉडल निर्माण कर उसका जबाब भी बखूबी दे रहे हैं।यह विद्यालय काफी बढिया काम कर रहा है।माननीय मुखिया चंद्रकला देवी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मध्य विद्यालय सहोरी मेरे पंचायत में है।विद्यालय के विकास में कोई मेरी जरूरत होगी तो मैं सदैव शिक्षकों को सहयोग करूँगी।
राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने विद्यालय के बच्चों के प्रयत्न को सराहते हुए कहा कि मध्य विद्यालय सहोरी अपने कर्म के बदौलत अपनी अलग पहचान बनाया है।बच्चों ने काफी सराहनीय मैहनत किया है।लोजपा नेता साजेश पासवान और नीरज निराला ने कहा कि यहाँ के शिक्षक हमारे पंचायत के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे हैं जो आज झलक रहा है।हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों को यहाँ के शिक्षकों को सम्मानित करना चाहिए ताकि दूसरे भी अनुकरण करें।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद बिहारी सिंहा,प्रखंड साधनसेवी जाकिर हुसैन,सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रमादित्य शर्मा,प्रमोद बाबू, नंदकिशोर सिंह,विश्वजीत जी,माधोपुर महोदत के माननीय मुखिया , स्थानीय सरपंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने कहा कि नये सत्र के नामांकन के समय विगत तीन सालों सें विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ताकि लोगों के मन में यह विश्वास हो कि जिस विद्यालय में बच्चे का नामांकन करा रहे.हैं वो विश्वसनीय है।
विद्यालय के शिक्षक गरीबनाथ सिंह,रानी कुमारी, रिंटू कुमारी, प्रगति कुमार, नूतन कुमारी, मो.अनिसुर रहमान, संजय कुमार, रात्रि प्रहरी आशुतोष कुमार और सभी रसोईयों ने आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।आज के कार्यक्रम में विशेष भूमिका के लिये शिक्षिका नूतन कुमारी, शिक्षक मो.अनिसुर रहमान और छात्र रौनक कुमार को चादर ओढाकर सम्मानित किया।