मुजफ्फरपुर।जिले के सरैया प्रखंड में नोनीया सेना का चिंतन बैठक किया गया । जिसमें नोनीया जाति को st. का सुविधा दिलाने के लिया बैठक किया गया। नोनीया सेना के संस्थापक कमलेश चौहान नें बोला की हमारी जाति के साथ छुआ छूट नहीं इस वजह से सरकार नें हमारे जाति को S.C. में शामिल नहीं कर सकता हैं, हमलोग का रहन सहन खान पियान S.T. के तरह हैं और हमारे जाति के कुड़ी खड़िया को S.T. का दर्जा 1952 में ही दिया गया हैं फिर हमारे नोनीया जाति के दूसरे कुड़ी को S.T. का दर्जा मिलना चाहिए हमलोग अपनी हक के लिए सरकार के खिलाफ कोर्ट तक जाएँगे और अपने जाति को हक दिलाकर ही दम लेगे। इस बैठक मे निम्न प्रस्ताव पास हुआ, st. का आरक्षण लेनें के लिए न्यालायाय के शरण में जना हैं । बैठक में जय किशन चौहान, बिंदा महतो, नोनीया सेना के राष्ट्रीय प्रभारी ललन कुमार, जिला अध्यक्ष संतोष महतो, सारण से नौरंग नोनीया, सत्यनारायण महतो, नगेंद्र महतो, रामानंद जी, रंजीत महतो, ललन महतो, बिंदेश्वर महतो, ओम प्रकाश महतो, जीवन महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

चंदन कुमार की रिपोर्ट

Google search engine
Previous articleछठ पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
Next articleएसएसपी के आदेश पर शराब छापेमारी में पुलिस ने 60 लीटर शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा