वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर।जिला प्रशासन के निर्देश पर बिदुपुर प्रखण्ड के रजासन पँचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण सी ओ रवि राज ने किया। निरीक्षण के दौरान सीओ श्री रविराज ने जन वितरण प्रणाली की दुकान, नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं के साथ विद्यालय आदि का निरीक्षण किया।

इस सम्बन्द्घ मे सीओ रवि राज ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें रजासन पँचायत के सरकारी राशि से संचालित योजनाओं की जांच करनी थी।इसी जांच के क्रम में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का स्टॉक पंजी अद्यतन नही पाया गया।

उन्होंने सम्बंधित विक्रेता को पंजी को अद्यतन करने का निर्देश दिया। वही मध्य विद्यालय पकौली में निरीक्षण के क्रम में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रहने पर सम्बंधित एच एम को विद्यार्थियों के उपस्थिति बढाने को कहा गया।

जांच के क्रम में अन्य योजनाओं की भी जांच किये। विद्यालय के उपस्थिति पंजी,एमडीएम आदि के सम्बन्द्घ में जानकारी भी लिए। इस अवसर पर सीओ  श्री रविराज के साथ कचहरी सचिव दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleफैक्ट्री में बनाया जा रहा था नकली कीटनाशक, उद्भेदन होते ही फैला सनसनी
Next article1857 के गदर के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह