भगवानपुर के रतनपुरा में शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नागरिक विकास परिषद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद की ओर से परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस मनाया।
सबसे पहले वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों क्रांतिवीर के चैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। उसके बाद शहादत दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर क्रांतिकारी वीरों का नमन किया। मोटरसाइकिल जुलूस के बाद परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने कहा कि क्रांतिकारी का धरती जिन्होंने अंग्रेजों को भगाया हम आजाद हुए। इन्हीं शहीदों के बल पर आज मेरा देश अंग्रेजों से मुक्त हुआ। इसलिए हम लोग अपने आप को खुशनसीब समझते हैं ।