हाजीपुर(वैशाली)सिविल सर्जन वैशाली डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर का निरीक्षण करने पहुंचे। जिला में योगदान देने के बाद प्रथम निरीक्षण में ही सीएचसी राजापाकर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जितेंद्र मोहन पासवान अनुपस्थित पाए गए।जैसे ही सिविल सर्जन की गाड़ी अस्पताल कैंपस में घुसी स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अफरातफरी माहौल पैदा हो गया।

सिविल सर्जन का औचक आगमन होगा।वही सीएससी प्रभारी ड्यूटी से गायब पाए गए।सीएस के आने की सूचना उन्हें मिल गई और वह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे तो सीएस ने जमकर फटकार लगाई। तत्पश्चात सीएस ने अस्पताल कैंपस में बने एएनएम जीएनएम पारा मेडिकल प्रशिक्षण भवन में करो ना की तीसरी लहर को देखते हुए संभावित कोविड-19 रोगियों के रहने ,दवा, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था का जायजा लिया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए और सीएचसी के प्रसव कक्ष ,दवा वितरण कक्ष ,जांच कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा लैब टेक्नीशियन को आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सिविल सर्जन वैशाली ने बताया कि चल रही कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए यहां निरीक्षण करने आया हूं।यहां पहले भी कोविड-19 का सेंटर था।यहां सब कुछ व्यवस्था है।रोगियों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।ऑक्सीजन की भी व्यवस्था पर्याप्त है।वहीं सीएचसी राजापाकर में बीते वर्ष 2021 के दिसंबर माह से ही मधुमेह की दवा नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि दवा उपलब्ध होते ही अविलंब यहां भी मुहैया करा दिया जाएगा।वहीं एक और सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजापाकर को साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखने का निर्देश दे रहे थे।

वहीं दूसरी ओर अस्पताल मुख्य द्वार के सामने फैले बजबजाता कीचड़ एवं दो -2 कचरा का डब्बा रहने के बाद भी सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कर कचरा को कचरा बॉक्स के बीचो बीच रखा दिया जिसे देखकर सीएस भड़क उठे उन्होंने प्रभारी को अविलंब व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि सीएससी राजापाकर में 11 सफाईकर्मी साफ सफाई के लिए तैनात है फिर भी यहाँ यत्र तत्र गंदगी फैला देखा गया। जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का खुला नजारा दिखा।वही कोविड-19 जांच करने के बाद खराब एंटीजन कीट एवं अन्य गंदगी को अस्पताल परिसर के पीछे ही जलाया जा रहा था जिस से निकलने वाली धुआ से प्रसव कक्ष में भर्ती महिला परेशान दिखी।

Google search engine
Previous articleसीएससी सेंटर से नगदी समेत सामान लेकर चार फरार
Next articleअर्जुन इलेवन ने शहीद छोटे लाल राय क्रिकेट कप पर जमाया कब्जा