वाणीश्री न्यूज़, पटना । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, फील्ड आउटरीच ब्यूरो(एफओबी) सीतामढ़ी द्वारा शिवहर में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम आज ( 30.10.2021 ) आयोजित हुआ। इस अवसर पर शिवहर शहर के सरदार पटेल चौक में क्लीन इंडिया कैंपेन सह स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। क्लीन इंडिया कैंपेन में नेहरू युवा केन्द्र, शिवहर के स्वयंसेवक, स्थानीय लोगों के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी- कर्मचारियों ने भाग लिया। इस क्लीन इंडिया कैंपेन के दौरान लगभग 35 किलो कूड़ा इकट्ठा किया गया। इसके साथ ही शिवहर के केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को कल प्रातः रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन सरदार पटेल चौक, शिवहर से समाहरणालय गेट तक किया जाएगा तथा प्रातः 11.30 बजे दो दिवसीय विशेष चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन श्रीमती रमा देवी, सांसद, शिवहर द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शिवहर के जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Google search engine
Previous articleटीवी शो कर अपना और मम्‍मी पापा का ड्रीम पूरा करना चाहती हूं : दृश्या सिंह
Next articleनेटबॉल मैच में जीरादेई की टीम रही विजयी, कल राष्ट्रीय एकता दिवस पर सांसद कविता सिंह करेंगी सम्मानित