हाजीपुर(वैशाली)जिले के लिए 94 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत की 35 विभिन्न परियोजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से उदघाटन, शिलान्यास,कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी 2705 करोड़ की लागत की कुल 989 परियोजनाओं का समेकित रूप से उदघाटन और शिलान्यास किया है।

इसमें वैशाली जिले की 94.64 करोड़ की लागत वाली 35 परियोजनाएं भी शामिल हैं।हाजीपुर समाहरणालय सभागार में वेब कास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दिखाया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष, विधायक अवधेश सिंह,लखेंद्र कुमार रौशन,वीणा सिंह,प्रतिमा कुमारी, सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों वैशाली जिला के सदर अस्पताल हाजीपुर में आरटी-पीसीआर लैब, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरहारा महनार, स्वास्थ्य उपकेंद्र अकबर मलाही भगवानपुर तथा पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ क्वार्टर का समेकित रूप से उदघाटन किया गया है।

इसके साथ ही सदर अस्पताल हाजीपुर को मॉडल अस्पताल में उन्नयन एवं 100 बेड का एमसीएच यूनिट का शिलान्यास किया गया। जबकि जिले में 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र, 5 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 20 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया गया है। आज जिले में कुल 31 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 4 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों उदघाटन किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ लागू कराई जाएगी, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग आधुनिक जांच उपकरण लगा रहा हैं। उसे संचालित करने के लिए तकनिकी पदाधिकारी भी रखें गए हैं। स्थानीय स्तर पर जांच होने से अब जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होगी। इससे लोगों की परेशानी दूर होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जांच की व्यवस्था, इलाज की व्यवस्था, दवा की व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अस्पतालों में मरीजों की देखरेख, खानपान की समुचित व्यवस्था एवं प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता की।

Google search engine
Previous articleसंभावित बाढ़ से बचाव व प्रभावित परिवार को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर डीएम ने सीओ को दिए निर्देश
Next articleमहुआ विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ट्रेक्टर से दौरा,कई गांव पानी में डूबे