हाजीपुर(वैशाली)जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सररिया पंचायत के वार्ड नंबर 08 के अंतर्गत खांजहाँ चक गांव स्थित एक कोचिंग संस्थान में दीवाली की रात्रि हुई अगलगी की घटना मे दो लाख से ज्यादा की क्षति हो गई। घटना रात्रि के बारह बजे के करीब की है।जब स्थानीय अनिल कुमार राम की कोचिंग संस्थान से आग की लपटें उठने लगी।जिसपर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया और आस पास के घरो को जलने से बचा लिया।अगलगी में 50-55 डेस्क बेंच, एक टेबल, दो कुर्सी, एक आलमीरा, लकड़ी के दो बड़े ब्लैक बोर्ड और 150 के करीब किताबें जल कर राख हो गई।घटना के संबंध में संस्थान के संचालक अनिल कुमार राम ने बताया कि कुछ दुश्चरित व असामाजिक तत्वो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।मामले में अनिल कुमार राम ने अज्ञात लोगो द्वारा संस्थान में आग लगा देने का आवेदन लालगंज थाना को दिया है।घटना की सूचना मिलते लालगंज थाना के एसआई सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

साथ में फोटो

Google search engine
Previous articleशराब के साथ पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार,आर्म्स एक्ट का एक आरोपी भी गिरफ्तार,भेजे गये कारागार 
Next articleमैनकाइंड फार्मा दवा दुकानदार की कोरोना से मौत कंपनी ने परिवार को सौंपा तीन लाख का चेक