पिता की पांचवी पुण्यतिथि पर लॉकडाउन में किया सराहनीय कार्य

कोरोनावायरस जनित महामारी से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है। जीवन यापन अस्त व्यस्त हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या में वृद्धि पाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच सड़कों, मंदिर या सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से मांग कर अपने जीवन को व्यतीत करने वाले वृद्धजन, दिव्यांगजन इत्यादि लोगों को खाने पर लाले पड़े हुए हैं।

कई सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे दीन-दुखियों के खाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं सरकार द्वारा भी सामुदायिक किचन की व्यवस्था जगह-जगह कराई गई है ताकि इनके खाने की व्यवस्था हो सके। इसी बीच सहायक निदेशक गृह विभाग, एफएसएल, सीआईडी ​​पुलिस भागलपुर बिहार सर्वेष्टम कुमार द्वारा अपने पिता के पांचवी पुण्यतिथि पर लॉकडाउन के स्लो रूटीन में सड़कों पर घूम-घूम कर 100 से अधिक दिव्यांग एवं वृद्ध जरूरतमंदों को भोजन सामग्री एवं मास्क भेंट स्वरूप दिया गया।

बताते चलें कि सर्वेष्टम कुमार द्वारा अपने पिता स्वर्गीय राम सागर सिंह के पुण्यतिथि पर उनके आत्मा की शांति के लिए तथा सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए ब्रह्मविद्या यज्ञ के साथ-साथ भंडारा, सत्संग, गरीब एवं दिव्यांग लोगों के बीच वस्त्र वितरण इत्यादि किया जाता रहा है लेकिन कोरोना के कारण सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस वर्ष उनके द्वारा सड़कों पर जीवन व्यतीत कर रहे 100 से अधिक दिव्यांग एवं गरीब लोगों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया गया। इस पुण्य कार्य में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी हनी कुमारी और पुत्र श्रेष्ठ सागर भारद्वाज भी कदम से कदम मिलाकर साथ दिया।

Google search engine
Previous articleमानवीय संवेदनाओं को उजागर करती म्यूजिक वीडियो ‘फिर मिले हम तुम
Next articleपुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान बाइक चालकों में मचा हड़कम्प।