वाणीश्री न्यूज़ , तेघड़ा । तेघड़ा अंचल के रात गांव पंचायत से लेकर निपनिया मधुरापुर पंचायत तक गंगा नदी के पानी से आई बाढ़ के कारण गंगा तट के बगल वाले लोग के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सामुदायिक किचन की शुरुआत किया गया था। कुल तेरह सामुदायिक किचन चल रहा था जो कल सभी को बन्द कर दिया गया है .रात गांव पंचायत के भगवापुर चक्की के लगभग पांच सौ परिवार बाढ़ पीड़ित अपने परिवार के साथ साथ अपना मवेशी को लेकर विसौआ जमींदारी बांध के निकट शरण लिए हुए हैं।
इन लोगो के लिए तीन सामुदायिक किचन चल रहा था और रात को अंधेरे में नहीं रहे इसके लिए सरकारी स्तर से रोशनी की भी उपाय किया गया था.लेकिन बुधवार को अचानक भगवानपुर चक्की के बाढ़ पीड़ित परिवार का समुदायिक किचन एवं रोशनी बन्द कर दिया है।
गुरुवार को बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलने विधायक राम रतन सिंह के निर्देश पर प्रदीप कुमार चिंटू नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष,रात गांव शाखा के भाकपा शाखा सचिव शिव शंकर सिंह सोपल, रामेश्वर सिंह स्मारक भवन भाकपा अंचल परिषद कार्यालय सचिव रविन्द्र कुमार एवं स्थानीय भाजपा नेता संदीप कुमार लोली ने बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलकर माननीय विधायक राम रतन सिंह को मोबाइल पर सारी जानकारी दी गई है और साथ ही साथ सभी लोग जिला पदाधिकारी बेगूसराय से मांग कि कम से कम दस सितम्बर तक भगवानपुर चक्की के बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए सामुदायिक किचन चालू करने एवं वहां रह रहे लोगों के लिए रौशनी की अविलंब व्यवस्था किया जाय।