भगवानपुर।सराय बाजार में महनार के दिवंगत पत्रकार विजय कुमार मेहता के आस्मिक निधन पर भगवानपुर पत्रकार संघ ने उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन कर श्रंद्धांजली अर्पित किया।मालूम हो कि मृदुभाषी एवं हसमुख स्वभाव वाले पत्रकार सह शिक्षक विजय कुमार मेहता लालगंज प्रखंड से चुनाव कराकर आये थे उसके दूसरे दिन उनकी तबियत यकायक खराब हुई, परिजनों ने इलाज के लिये पटना के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी। भगवानपुर पत्रकार संघ ने मृत्य आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रख ईश्वर से उनकी आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना की । शोक व्यक्त करने बालो में दिलीप कुमार सिंह, बिक्रम कुमार, नवीन कुमार सिंह, मुन्ना खान,छोटू कुमार,सतेंदर कुमार सिंह,सहित क्षेत्र के समाजसेवियों,बुद्धिजीवियों सहित शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।

Google search engine
Previous articleबिजली तार की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
Next articleशिक्षकों ने किया बवाल,पदाधिकारियों ने सुलझाया ‌मामला।