अनुमंडल पदाधिकारी स्व० मनोज प्रियदर्शी के आकस्मिक निधन पर वैशाली समाहरणालय सभाकक्ष में शोकसभा आयोजित

महनार अनुमण्डल के अनुमंडल पदाधिकारी स्व० मनोज प्रियदर्शी के आकस्मिक निधन हो जाने के दुःखद समाचार के उपरांत वैशाली समाहरणालय सभाकक्ष में शोकसभा आयोजित की गई।

 

इस शोक के पल में जिलाधिकारी के साथ जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी एवम कर्मचारीगण सम्मलित हुए । दिवंगत आत्मा के शान्ति के लिए सभी ने कामना की एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Google search engine
Previous articleमहनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी के निधन पर लोजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
Next articleमहनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी की कोरोना के कारण आकस्मिक निधन से चारों और शोक की लहर