वैशाली जिला अंतर्गत महनार अनुमंडल एसडीओ मनोज प्रियदर्शी के असामयिक निधन पर वैशाली जिला लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।और कहा है कि इनका निधन और असमय जाना बेहद ही दुखद है।
बताते चलें कि इन्होंने करोना महामारी में अपना पूरा योगदान ससमय पर देते थे। उसी क्रम में ही करोना की चपेट में आने से कई दिनों से बीमार थे। उन्होंने आज आखिरी सांस ली। वह एक सदा-सरल, स्वभाव,मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।उनका निधन प्रशासनिक व्यवस्था एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई। जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती।
शोक प्रकट करने में लोजपा पंचायती राज जिलाध्यक्ष अजय मालाकार, वरीय नेता कामेश्वर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, संजय पासवान, विमल ठाकुर, कमलेश कुमार, दरोगा पासवान, कन्हाई सिंह, दीपक मालाकार, अमित पटवा, गौरी शंकर पासवान, बसंत पासवान, शिवनाथ पासवान, देवकुमार सिंह, राहुल गुप्ता, रामकुमार भगत, अमन मालाकार, जयमंगल भगत, मुकेश पटेल, लक्ष्मण पासवान, मनोज कुमार, रोहित पासवान सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है।