वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)। जिले के जंदाहा प्रखंड के मलाही गांव में कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान में कई दर्जन लोगों ने काँग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के नीतियों को विस्तार से रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति धर्म के लोगों को हमेशा साथ लेकर चलने का काम करता है।

वहीं उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का अपील किया जिसके बाद दर्जनों लोगों ने कॉंग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में वार्ड सदस्य मोहम्मद आफताब, मोहम्मद नाशिर, राजेश कुमार, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद सदरे आलम सहित दर्जनों लोग शामिल रहें। सदस्यता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद आफताब जबकि संचालन रामसेवक पासवान ने किया।

मौके पर उत्तम कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र क्रांति, अविनाश पटेल, अभिषेक सिंह, समता महाविद्यालय के उपाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, मुकेश पटेल, उपेंद्र राय, रदन कुमार, आसंधीर कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।

Previous articleविवाद और जातिवाद पर खुल कर बोली निशा पांडेय, कहा – ब्राह्मण कलाकारों को नहीं मिलता समर्थन
Next articleविधायक के हाथों विद्यालय की चहारदीवारी,पीसीसी सड़क का हुआ उद्घाटन