वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली जिला वार्ड संघ के गठन हेतु संपर्क अभियान प्रखंड पटेढी बेलसर के प्रखंड उपाध्यक्ष वार्ड संघ शिवजी कुमार की अध्यक्षता में हुई।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष वैशाली क्रांति कुमार जी के द्वारा विभिन्न प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य से संपर्क कर, जिला स्तरीय नए कमिटी के गठन हेतू विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर गोरौल प्रखंड से प्रखंड अध्यक्ष वार्ड संघ मुंद्रिका राय, उपमुखिया संघ अध्यक्ष गोरौल प्रखंड, जितेंद्र कुमार ,भानपुर बड़ेवा उपमुखिया अरविंद राय, लोदीपुर उपमुखिया चंद्र भूषण कुमार, राजापाकर से रामबाबू राय,भगवानपुर से चंदन यादव, महुआ से अमरजीत पासवान, हाजीपुर से शिवजी राय, संजीव राय, सविता कुमारी, वैशाली से शिवजी राय उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleवैशाली विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
Next articleडीएलएड रिजल्ट जारी नहीं होने से प्रशिक्षुओं का फूटा गुस्सा , ट्वीट कैंपेन के जरिए सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी करने की मांग