वाणीश्री न्यूज़, सहदेई बुजुर्ग – बाया नदी में लगातार जारी उफान और नहरों के ओवरफ्लो होने के कारण सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में खेतों में लगी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है।सरकारी आंकड़ों के अनुसार जितनी फसल लगाई गई वह सभी फसल बाढ़ के कारण नष्ट हो चुकी है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जिला को भेजी गई सूचना में कहा गया है कि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 3924.19 हेक्टेयर आच्छादित रखवा था और यह सभी रखवा बाढ़ से प्रभावित हो चुका है।
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल आच्छादित सिंचित रकबा पोहियार बुजुर्ग पंचायत में 340.5,सलहा पंचायत में 358 ,मजरोहि उर्फ सहरिया पंचायत में 476.75,मुरौवतपुर पंचायत में 291.94,सुलतानपुर पंचायत में 387.76,नयागांव पश्चिमी पंचायत में 357.48 ,नयागांव पूर्वी पंचायत में 354,वाजिदपुर कस्तूरी पंचायत में 332.65,चकफैज पंचायत में 314.9,सहदेई बुजुर्ग पंचायत में 361 एवं चकजमाल पंचायत में 349.75 हेक्टेयर रकबा शामिल था।
बताया गया कि बाढ़ के कारण पूरा सिंचित रकबा प्रभावित हुआ है।बताया गया कि पोहियार बुजुर्ग पंचायत में 336.5 हे0 धान, 80 हे0 मक्का,10 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 6 हेक्टेयर सब्जी,सलहा पंचायत में 240 हेक्टेयर धान,92 हेक्टेयर मक्का, 8 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 18 हेक्टेयर सब्जी,मजरोहि उर्फ सहरिया पंचायत में 250.75 हेक्टेयर धान,98 हेक्टेयर मक्का,14 हेक्टेयर खरीफ दलहन, 114 हेक्टेयर सब्जी,मुरौवतपुर पंचायत में 149.60 हेक्टेयर धान,100 हेक्टेयर मक्का,3 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 38.80 हेक्टेयर सब्जी,सुलतानपुर पंचायत में 126.96 हेक्टेयर धान,116 हेक्टेयर मक्का,12 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 132.8 हेक्टेयर सब्जी,नयागांव पश्चिमी पंचायत में 153.08 हेक्टेयर धान,110 हेक्टेयर मक्का,06 हेक्टेयर खरीफ दलहन,88.4 हेक्टेयर सब्जी,नयागांव पूर्वी पंचायत में 114.4 हेक्टेयर धान,120 सेक्टर मक्का,3 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 116.6 हेक्टेयर सब्जी,चकजमाल पंचायत में 195.75 हेक्टेयर धान,138 हेक्टेयर मक्का,12 हेक्टेयर खरीफ दलहन, 4 हेक्टेयर सब्जी,वाजितपुर कस्तूरी पंचायत में 211.65 हेक्टेयर धान,111 हेक्टेयर मक्का,8 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 2 हेक्टेयर सब्जी,चकफैज पंचायत में 154.70 हेक्टेयर धान,137 हेक्टेयर मक्का,06 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 17.2 हेक्टेयर सब्जी,सहदेई बुजुर्ग पंचायत में 212 हेक्टेयर धान 109 हेक्टेयर मक्का,6 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 34 हेक्टेयर सब्जी की खेती प्रभावित हुई है।बताया गया कि 2045.4 हेक्टेयर धान,1219 हेक्टेयर मक्का,88 हेक्टेयर खरीफ दलहन एवं 571.80 हेक्टेयर सब्जी की खेती बाढ़ से प्रभावित हुई है।
जिन किसानों की फसल क्षति बाढ़ के कारण हुई है वह किसान सरकार की ओर टकटकी लगाकर मदद की आस लगाए हुए हैं।फसलों के नुकसान के कारण प्रखंड क्षेत्र में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।फसल का नुकसान होने से किसानों के बीच चिंता की लहर छाई हुई है।उन्हें अपने नुकसान की भरपाई की चिंता है।कोई किसान कर्ज लेकर तो कोई बैंक से लोन लेकर खेती किया है।ऐसे में फसल नष्ट होने से उनके समक्ष व्यापक संकट पैदा हो गया है।