वाणीश्री न्यूज़ । तेघड़ा, प्रखंड क्षेत्र में आए दिन मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार का चर्चा चौक चौराहे एवं अन्य जगह सुनने को मिलता है. जो बिना नजराना का कोई कार्य संपन्न नहीं होता. वर्तमान में  अवैध निकासी मामला उजागर हुआ है. जिससे कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज पिढौली क्रियान्वयन योजना रमेंद्र कुमार पिता देव चंद्र कुंवर के निजी जमीन पर पशु शेड निर्माण कार्य में अवैध निकासी के लिए. तेघड़ा प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा मिलन कुमार को उप विकास आयुक्त बेगूसराय से प्राप्त निर्देश के तहत अवैध निकासी में संलिप्त तत्कालीन प्रोग्राम पदाधिकारी सहित कई कर्मियों पर एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ .

जिसके तहत वर्तमान प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा तेघड़ा ने थाना अध्यक्ष  को एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र निर्गत किया. अवैध निकासी में शामिल डॉक्टर संजय प्रकाश तत्कालीन प्रोग्राम पदाधिकारी तेघड़ा , सुजीत कुमार पंचायत रोजगार सेवक पिढौली, अजीत कुमार कनीय अभियंता प्रखंड कार्यालय मनरेगा तेघड़ा , सुधांशु कुमार लेखापाल प्रखंड कार्यालय मनरेगा ,कामिनी कुमारी पंचायत समिति सदस्या .

प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी मिलन कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार संबंधी सभी आरोपियों के ऊपर थाना अध्यक्ष तेघड़ा को 17 अगस्त 21 को पत्र देकर  एफ आई आर दर्ज करने का अनुरोध किया है. विभागीय निर्देशानुसार सभी से एक- एक हजार जुर्माने की राशि वसूली का आदेश मिला है जिसमें हिमांशु कुमार लेखापाल ने राशि जमा कर दिया है. थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है।

 

 

 

Google search engine
Previous articleविधुत विभाग के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता
Next articleस्वास्थ्य कर्मियों के बीच सुरक्षा पोटली का वितरण