बिदुपुर।बिदुपुर थाना के दाउदनगर मतखनवा शिवजी द्वार के निकट तेज गति से अवैध देशी शराब लोड पिकप वाहन ने एक व्यक्ति को ठोकर मारकर जख्मी कर दिया।घटना के उपरांत स्थानीय लोगो के द्वारा वाहन को घेर लिया गया परन्तु घटना उपरांत चालक फरार हो गया।
वही स्थानीय लोगो के द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए किसी निजी क्लिनिक में ले जाया गया।घटना की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा बिदुपुर थाना को दिया गया।थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने सूचनस मिलते ही अपर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,एसआई यशवंत मिश्रा,एएसआई शैलेन्द्र कुमार एवम नीरज कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जब पिकप पर लोड बोरा की जांच किया तो ग्यारह बोरा में देशी शराब लोड बन्द बोरा में पाया गया।
बन्द बोरा में देशी शराब देख कर पुलिस पदाधिकारी भी अचंभित हो गए।घायल व्यक्ति के नाम का पता नही चल पाया है।घटनास्थल पर लोगो की काफी भीड़ जुट गए।पुलिस बोरा में बन्द देशी शराब और पिकप पुलिस जब्त कर थाना ले आया।बरामद देशी शराब लगभग पांच सौ से एक हजार लीटर होने का अनुमान है।