वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर। थाना क्षेत्र के हरौली इस्माइलपुर स्थित दुकान में लूटपाट करने आए अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दी जिससे दोनों युवक जख्मी हो गया।
बताते चलें कि दोनों युवक उसी दुकान का कर्मचारी था जिसमें लूट की घटना को अंजाम देने बेखौफ अपराधी पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक मोटरसाइकिल से दो युवक दुकान लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे जिसके बाद लोगों ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ जमकर पिटाई कर दी।
सूचना मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंच अपराधी को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल दोनों युवकों को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।