हाजीपुर(वैशाली)दलित-महादलितों पर अत्याचार के खिलाफ आंदोलन और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष शुरू करने के संकल्पों के साथ दलित पैंथर बिहार का गठन किया गया।मंगलवार को शहर के आंबेडकर कालोनी भवन प्रांगण में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक महेंद्र पासवान ने की जबकि संचालन सुनील पासवान ने किया। इस मौके पर महेंद्र पासवान ने दलित समाज को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने तथा शिक्षित समाज बनाने का आह्वान किया। वहीं सुनील पासवान के प्रस्ताव पर दलित पैंथर बिहार का गठन करते हुए सर्वसम्मति से ललन राम को प्रदेश संयोजक बनाया गया। इसके साथ ही धर्मेंद्र चौधरी सह संयोजक तथा रणधीर पासवान वैशाली जिला संयोजक बनाए गए। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कमेटी का विस्तार 19 दिसंबर को हाजीपुर अंबेडकर भवन में करने तथा 6 दिसंबर को बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि अंबेडकर विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने बिहार में अनुसूचित जाति आयोग का गठन नहीं होने पर चिंता जाहिर की। इस मौके पर मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक, सुनील पासवान, उपेंद्र कुमार, सुरेंद्र राम, रतन कुमार, सुजीत कुमार, विक्की कुमार, हरे किशुन राम, सुनील राम, साहिल कुमार, विनोद राम, अरुण राम, सुजीत चौधरी, विगन राम आदि ने विचार व्यक्त किए।

Google search engine
Previous articleनशामुक्ति जागरूकता अभियान में शामिल हों सभी अधिकारी व कर्मचारी:डीएम 
Next articleनशामुक्ति अभियान को जोर शोर से चला रहे हैं बीडियो वैशाली।