वाणीश्री न्यूज़, महुआ। थाना क्षेत्र के रूसूलपुर मधौल पंचायत के मधौल गांव में 18 वर्ष के एक युवक की हत्या कर दिए जाने के बाद शव को पास में ही एक पेड़ में टांग दिया गया। शब के पेड़ में लटके होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मधौल गांव निवासी रामसहाय पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार का शव घर के कुछ दूरी पर स्थित एक गाछी में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। शब मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सैकड़ों की संख्या में लोग गाछी में पहुंचे तथा घटना की सूचना महुआ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। युवक की हत्या की गई या उसने आत्महत्या की यह सभी के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है ।बताया जाता है कि मृतक सचिन कुमार की बहन सुमन की शादी शुक्रवार को महुआ के एक विवाह भवन में हो रहा था सारे घर में खुशी का माहौल था।
उसके घर में सगे संबंधी भी आ गए थे और शादी के लिए विवाह भवन निकल गए थे। शादी समारोह की तैयारी पूरी हो गई। इसी दौरान कुछ काम से सचिन महुआ से अपने घर मधौल आया और घर के पीछे गया जिसके बाद वह नहीं लौटा। कुछ देर के बाद गांव में गाछी में पेड़ से लटके एक शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जब घर के लोगों ने गाछी में जाकर देखा तो देखा कि सचिन का शव लटका हुआ है।
उसके हाथ बंधे हुए हैं। लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि सचिन की हत्या कर शव को गाछी के एक पेड़ से लटका दिया गया है। उसके बाद आनन-फानन में घटना की सूचना महुआ पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं सचिन के मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है तथा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
सचिन की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली गांव में कोहराम मच गया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पूर्व जिला पार्षद सह आप नेता अशोक कुमार अकेला सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी है।पोस्टमार्टम होने के बाद शब को घर पर लाया गया। शब को देखते ही सभी रोने पीटने लगे।
इस मामले में पूछे जाने पर महुआ थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मधौल गांव में एक युवक की हत्या कर उसे टांगने की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन कर रहे हैं। इस संबंध में मृतक के परिवार द्वारा एक आवेदन दिया गया है। जिसमें पूर्व मुखिया को आरोपी बनाया गया है। हम लोग सभी बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।