सं.सु.वैशाली । बिदुपुर थाना क्षेत्र के खानपुर पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 09 खजबत्ती गांव में उस समय कोहराम मच गया जब एक युवक इजरा विशनसर में सड़क के किनारे शौच करने के दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसल जाने से मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार खजबत्ती गांव निवासी कलपु ठाकुर का पुत्र 32 वर्षीय संतोष कुमार ठाकुर बीते मंगलवार को गांव में घूम घूम कर दाढ़ी बाल बनाने के लिए गया था। घर लौटने के दौरान इजर विशनपुर चंवर में शौच करने के दौरान पैर फिसल गया जिससे वह डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई काफी खोजबीन किया गया लेकिन शव बरामद नही ही सका। आज बुधवार को दुबे युवक का शव ग्रामीणों की सहयोग से पानी भरे गढ़े से निकाला गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कुमार ठाकुर गांव में ही पैदल घूम घूम कर लोगों की दाढ़ी और बाल बनाया करता था स्थानीय लोगों के मुताबिक ए बेहद गरीब परिवार के युवक था अपना परिवार के भरण-पोषण के लिए को घूम घूम कर गांव में काम किया करता था।

 

Google search engine
Previous articleफिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम आयोजित
Next article“टीचर्स ऑफ़ बिहार” का मुखपत्र “अभिमत” एक शानदार एजुकेशनल प्लेटफार्म – नसीम अख़्तर