हाजीपुर(वैशाली)जिला अपराधियों का गढ बनता जा रहा है।सुशासन की प्रशासन का खौफ अपराधियों के दिल से निकल चुका है।आए दिन यह जिला बेखौफ अपराधियों के तांडव से जूझ रहा है।
हाजीपुर स्थित होटल बसंत विहार की घटना व जन्दाहा थाना क्षेत्र के ही चांदसराय पंचायत के विष्णुपट्टी गांव के सुभाष कुमार के हत्याकांड का अपराधी पकड़ा भी नहीं गया और जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र के डीह बुचौली के पंच मनोज कुमार को बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर घायल कर दिया।जन्दाहा के निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सीधे पटना रेफर किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी जब वह अपने आटा चक्की की दुकान बंद कर साइकिल से घर की ओर जा रहे थे।इनके भाई अधिवक्ता हैं।घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल पंच की हालत नाजुक है।घटना की सूचना पर जन्दाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है।