दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय ने शिक्षक दिवस पर किया अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय ने शिक्षक दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेबिनार आयोजित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी।द स्टार ग्लोबल एडुकेटर्स अवार्ड्स 2021 के नाम पर इस शिक्षक दिवस को यादगार बनानेकी एक छोटी सी कोशिश की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्ल्ड पीस की सीइओ डॉक्टर शैली बिष्ट ने की।उन्होंने कहा की इंटरनेट कभी भी क्लास टीचर को नहीं बदल सकता है,बेहतरीन शिक्षक हर दौर में शांति के दूत के तौर पर याद किये जाते रहेंगे।दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय ने इस मौके पर ऑफलाइन मोड में कार्यक्रम किया और द स्टार ग्लोबल एडुकेटर्स अवार्ड्स 2021 को सफल बनाया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक राजू खान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तमाम लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सबकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को देश विदेश में पहुंचाया जिसके लिये हमारा मैनेजमेंट आभारी है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महुआ विधायक मुकेश रौशन शामिल हुए बच्चों ने पुष्प की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।उन्होंने तमाम शिक्षकों को सर्टिफिकेट और मोमेंटों देकर सम्मानित करते हुए कहा की एक बेहतरीन शिक्षक समाज को नई दिशा देता है और अंधकार को दूर करने का काम करता है,वही विधायक श्री मुकेश रौशन ने बच्चों की प्रतिभा को देख उनकी खूब प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय के प्रिंसिपल अमरेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा के शिक्षक दिवस के मौके पर हमने एक सफल आयोजन किया और हमने ज़मीन से जुड़े हुए शिक्षकों को सम्मानित किया। स्टूडेंट्स ने इस मौके पर स्पीच दिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सफल बनाया।जिसमे ग्रेस सिंह,सत्यम कुमार,तन्मय कुमार और अमीषा कुमारी का नाम उल्लेखनीय रहा।एंकरिंग मे शिवानी कुमारी और आँचल कुमारी ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

Google search engine
Previous articleE PAPER VAANISHREE NEWS 07-09-2021 TUESDAY
Next articleसभा, जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन बिना सक्षम पदाधिकारी के पूर्व अनुमति के नहीं होगी आयोजित