रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघरा। 21 सुत्री मांगों को लेकर भाकपा तेघरा अंचल परिषद के द्वारा अंचल मंत्री प्रदीप राय की अध्यक्षता में तेघड़ा नगर परिषद कार्यालय से जुलूस निकालकर गगनभेदी नारा लगाते हुए तेघड़ा ब्लॉक के प्रांगण में पहुंचा जहां अपनी मांगों को लेकर हजारों कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने प्रदर्शन किया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह भाकपा नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आज हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांगे हैं बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों को वापस लिया जाए, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए या बेरोजगारी भत्ता दिया जाए,सभी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत पर रोक लगाई जाए, कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए ,करोना काल में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें चार लाख मुआवजा दिया जाए, 5 किलो प्रति व्यक्ति की जगह 10 किलो प्रति व्यक्ति गल्ला दिया जाए प्रत्येक परिवार को राशन के अलावे 7500 सौ रूपया प्रति महीना दिया जाए।

राशन कार्ड से वंचित सभी गरीब को भी राशन दी जाए राशन कार्ड धारी को कार्ड रहते हुए पोस मशीन पर नाम अंकित नहीं करने वाले के विरुद्ध कारवाई करते हुए सभी को गल्ला दी जाए। कॉपरेटिव द्वारा क्रय किए गए गेहूं को अति शीघ्र भंडारण की जाए तथा गेहूं की राशि का भुगतान किया जाए गेहूं मक्काआदि सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर खरीद की गारंटी की जाए आपदा से नष्ट हुए सभी फसल का मुआवजा दी जाए। कोरोना का बिजली बिल और शिक्षा शुल्क माफ किया जाए।

गुप्ता बांध एवं फुलवरिया 3 आदर्श नगर पर्वत से गंगा कटाव प्रीत के लिए पुनर्वास की अभिलंब व्यवस्था की जाए संभावित बाढ़ इलाकों के लिए छोटी-बड़ी नाव एवं राहत देने की मुकम्मल व्यवस्था की जाए धनकौल पंचायत के वार्ड नंबर 4 बलान नदी बांध से पानी बहाव के कारण पिछले वर्ष हुई बाढ़ को रोकने की व्यवस्था किया जाए।

प्रखंड के पंचायतों में भूदान यज्ञ समिति द्वारा प्रदत्त पर्चा धारी को दखल दिलाई जाए फुलवरिया शोकहारा में जलजमाव की निकासी का प्रबंध किया जाए केंद्रीय सरकार मनरेगा स्कीम को समाप्त कर रही है उसे चालू किया जाए यदि हमारे इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो हम आगे चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन और सरकार की होगी।

इस सभा को किसान नेता दिनेश सिंह, कार्य कारी अंचल मंत्री परमानंद सिंह, एआईएसएफ अंचल मंत्री मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी,एटक नेता रविंद्र कुमार, नौजवान संघ के नेता प्रदीप कुमार चिंटु, खेत मजदूर के नेता रामउचित पासवान ,भाकपा के वरिष्ठ नेता सनातन प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर भाकपा नेता पूर्व मुखिया अशोक सिंह, चंद्र भूषण सिंह, भोला सिंह, भाकपा नेता चंद्र शेखर राय,भुवनेश्वर साह,राजेश महतों, मोहम्मद सोहैल अनवर,मोहम्मद जैनुल आवदीन,पंकज पासवान, ब्बलू राय,खंतर ठाकुर, जनार्दन चौधरी, बबिता देवी,छात्र नेता मोहम्मद तौसीफ रेजा,विशाल कुमार, अभिनव कौशिक, मोहम्मद सिराज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Google search engine
Previous articleमोहम्मद शमसुद्दीन इदरीसी को सैंकड़ों नमदीदा लोगों ने किया सुपुर्द ए खाक
Next articleMTP Act के तहत गर्भपात सेवा सुदृढ़ करने हेतु कार्यशाला