वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ वैशाली महोत्सव के तैयारी के लिए 72 एकड़ में बनने स्टेज, पार्किंग और दर्शकों को बैठने के लिए जगह और विभिन्न विभागों के लगने वाले प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी रजत किशोर सिंह, अंचलाधिकारी गौरव कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी परवीन कुमार, अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार को जरूरी निर्देश दिया गया।

प्रदर्शनी के लिए बनने वाले स्टॉल के काम मे तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, ने बताया कि शोभा यात्रा के समय पूरी सावधानी बरती जाएगी। आम लोगों के लिए बने प्रवेश द्वार एवं विशिष्ट अतिथि के लिए बने द्वार का निरीक्षक किया। मनरेगा योजना के द्वारा साफ सफाई को देख आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Google search engine
Previous articleनिशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
Next articleकिड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कंचनपुर में छात्र छात्राओं को लगा टीका