वैशाली जिला अंतर्गत प्रखंड पटेढ़ी बेलसर प्रखंड उपाध्यक्ष, वार्ड संघ शिवजी कुमार ने देसरी प्रखंड के बीरचंद्र पटेल स्मारक महाविद्यालय के प्रांगण के एक बैठक में भाग लिया। बैठक में उपमुखिया एवं वार्ड संघ के गठन पर चर्चा की गई।

इस बैठक में सुनील कुमार पासवान, उपमुखिया जफराबाद, राम पूजन कुमार उपमुखिया उफरौल, मिथिलेश कुमार, धीरज कुमार सिंह, विनय कुमार राय, राज कुमार सिंह मौजूद रहें।

Google search engine
Previous articleमैकेनिकल इंजीनियर्स ग्रेड ई-2 के चयन के लिए आयोजित तीन चरणों में हुई इस परीक्षा में हुए अव्व्ल
Next articleविधुत प्रवाहित तार मे सटने से झुलसे मजदूर