वाणीश्री न्यूज़, नलिनी भारद्वाज, हाजीपुर। राघोपुर अंचल के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिंगार ग्राम ग्राम अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में जहरीला पदार्थ खाने से हुई 5 लोगों की मौत को जिला प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता से ली है। जिला अधिकारी श्रीमती उदिता और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा सभी मृतकों के परिजनों से उनके घर घर जाकर घटना की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने जानना चाहा कि यह घटना कैसे घटी। इस में कौन-कौन से लोग सम्मिलित है।
अगर जहरीले शराब के सेवन से यह घटना घटी है तो शराब कहां से आई। किसने लाया, क्या शराब की बिक्री इसी वार्ड में हुई थी । मृतक के परिजनों ने खुलकर बात की और कुछ लोगों का नाम भी बताया। जिसपर जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि इन सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि वार्ड संख्या 6 सहित इस पंचायत के सभी घरों की जांच करा ली जाए कि कहीं कोई बीमार तो नहीं है। अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो इसका इलाज तुरंत कराई जाए और गंभीर रूप से बीमार है तो उसे पीएमसीएच पटना भेजकर इलाज कराई जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अगर किसी पीड़ित व्यक्ति का इलाज चल रहा है तो पता करें उसकी हालत क्या है और उनका बेहतर इलाज कराई जाए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जुड़ावनपुर थाना में जाकर स्थिति की समीक्षा की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि 25 अगस्त को ही केस नंबर 73/21 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। कल से लगातार छापेमारी की जा रही है अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीनों के पास देसी शराब बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसमें जो भी संलिप्त है उसके विरुद्ध विधि सम्मत कठोरतम कार्रवाई की जाए। ताकि इसे दोबारा करने की किसी को हिम्मत ना हो।
उन्होंने कहा कि तीन सेक्शन फोर्स वर्तमान में है एटीएस भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त और फोर्स दिया जा रहा है। आज शाम तक स्वान दस्ता भी आ जाएगा। इससे सभी घरों की तलाशी ली जाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम के साथ नदी के दोनों किनारों के साथ-साथ बिदुपुर के तरफ से नदी में पेट्रोलिंग किया जा रहा है एवं हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जिला अधिकारी के द्वारा एसडीओ और एसडीपीओ को अगले 2 दिनों तक वही कैम्प करने का निर्देश दिया गया है एवं इन 2 दिनों में कितनी छापेमारी हुई, कितनी गिरफ्तारी हुई, इसके अतिरिक्त क्या-क्या कार्रवाई की गई, संबंधित प्रतिवेदन की मांग भी की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कोई भी दोषी बचेगा नहीं सब की गिरफ्तारी होगी।