अनुमंडल कार्यालय में जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 16,17 और 18 का नामांकन प्रक्रिया शुरू है.अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के पांचवे दिन छह प्रत्याशी ने अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिलापार्षद क्षेत्र संख्या 17 से प्रवीण शेखर बिकु, मनोहर कुमार,दर्शन चौधरी व क्षेत्र संख्या 16 से रीता देवी,कुणाल कुमार व क्षेत्र संख्या 18 से शिवचंद्र महतो ने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच जिलापार्षद प्रत्याशी के रुप मे नामांकन कराया. नामांकन के दौरान प्रवीण शेखर और मनोहर कुमार के नामांकन में समर्थको की उमड़ा जनसैलाब जिससे मरसैती एनएच 28 ओवरब्रिज तक लगा जाम आवागमन में लोगो को झेलनी पड़ी फजीहत.