वैशाली। शिक्षा विभाग के निदेशानुसार जिले में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन हेतु जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह द्वारा वैशाली जिले के चिन्हित केंद्र राजकीय अम्बेडकर आवासीय विद्यालय , दिघ्घी ,हाजीपुर का निरीक्षण किया । आज से लेकर 08 जुलाई 2021 तक प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों के नियोजन हेतु काउंसेलिंग किया जायेगा ।
दिनांक – 05 से 06 जुलाई , 2021 तक नियोगन इकाई नगर परिषद हाजीपुर , नगर पंचायत महुआ एवम लालगंज और दिनांक 07 से 08 जुलाई 2021 तक प्रखंड नियोजन इकाई देसरी , चेहरकलां , एवम वैशाली द्वारा काउंसलिंग कार्य सुनिश्चित किया गया है । आज से शुरू हुए काउंसेलिंग कार्य का गहन निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया साथ ही स्वच्छ , निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण कराने आवश्यक निदेश दिया गया ।