प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन हेतु चिन्हित केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

वैशाली। शिक्षा विभाग के निदेशानुसार जिले में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन हेतु जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह द्वारा वैशाली जिले के चिन्हित केंद्र राजकीय अम्बेडकर आवासीय विद्यालय , दिघ्घी ,हाजीपुर का निरीक्षण किया । आज से लेकर 08 जुलाई  2021 तक प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों के नियोजन हेतु काउंसेलिंग  किया जायेगा ।
दिनांक – 05 से 06 जुलाई , 2021 तक नियोगन इकाई नगर परिषद हाजीपुर , नगर पंचायत महुआ एवम लालगंज और दिनांक 07 से 08 जुलाई 2021 तक प्रखंड नियोजन इकाई  देसरी ,  चेहरकलां , एवम वैशाली द्वारा काउंसलिंग कार्य सुनिश्चित किया गया है । आज से शुरू हुए काउंसेलिंग कार्य का गहन निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया साथ ही स्वच्छ , निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण कराने आवश्यक निदेश दिया गया ।
Google search engine
Previous articleराजद का 25 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया
Next articleराम विलास पासवान की स्मृति में चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा ने मनाया सम्मान दिवस