वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने जिलावासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन करें ताकि जरूरतमंदों की मदद की जाए क्योंकि ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला एवं चेयरमैन राकेश रंजन को पूरे जिले में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि लोग ब्लड डोनेशन के संबंध में जागरूक हो सके।

 

इस अवसर पर एसडीओ हाजीपुर श्री अरुण कुमार, सिविल सर्जन वैशाली डॉक्टर अमिताभ कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके वर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।

Previous articleप्रखंड विकास पदाधिकारी के कारनामे से महिला प्रतिनिधियों एवं महिला प्रखंड कर्मियों के बीच असहजता का माहौल
Next articleहनुमान जी की आराधना के लिए ज्येष्ठ मास का मंगल बहुत महत्वपूर्ण–मदन सिंह