वाणीश्री न्यूज़, सहदेई बुजुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर महनार के अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने एसडीपीओ एसके पंजियार के साथ सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महनार के अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने एसडीपीओ एस के पंजियार के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर एवं उत्कर्मित मध्य विद्यालय सुलतानपुर पूर्वी में बनाये गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर बिजली,पानी,रैंप आदि सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।साथ ही मूलभूत सुविधाओं में जो कमी पाई गई,उसको लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कमी दूर करने का निर्देश दिया।इसके अलावे उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर में बनाए जाने वाले कलस्टर सेंटर को लेकर भी मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा अनुमंडलाधिकारी मतदान केंद्रों के आसपास रहने वाले लोगों से भी बात कर मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
एसडीओ ने कहा कि बूथ पर मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाय।ताकि चुनाव के दिन किसी भी तरह की समस्या उत्पन न हो। निरीक्षण के दौरान सहदई बुजुर्ग प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी, अंचलाधिकारी रमेश कुमार, देसरी थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट वशिष्ट कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।